Wednesday, August 22, 2012

चिंतन........निरंतर का.......: ना तुम्हारी जीत ज़रूरी ,ना मेरी हार ज़रूरी

चिंतन........निरंतर का.......: ना तुम्हारी जीत ज़रूरी ,ना मेरी हार ज़रूरी: ना तुम्हारी जीत ज़रूरी   ना मेरी हार ज़रूरी   दिलों में नज़दीकी ज़रूरी   मैं हार भी जाऊं   पर दिल से नहीं लगाऊँ   तुम जीत भी जाओ   गर स...

चिंतन........निरंतर का.......: पवित्र रिश्ते को केवल धागे से मत जोड़ो

चिंतन........निरंतर का.......: पवित्र रिश्ते को केवल धागे से मत जोड़ो: पवित्र रिश्ते को केवल धागे से मत जोड़ो थोड़ा सा आगे बढ़ो त्योंहार के पहले ही त्योंहार मनाओ हर दिन को रक्षाबंधन समझो जिससे...

चिंतन........निरंतर का.......: चिंतन ,मनन के बाद !

चिंतन........निरंतर का.......: चिंतन ,मनन के बाद !: रात भर सो नहीं पाया विचारों से व्यथित होता रहा किसी तरह आँख लगी ही थी कानों में चिड़ियों की चहचाहट सुनायी पड़ने लगी सवेरे क...

चिंतन........निरंतर का.......: ज़िन्दगी को समझने के लिए

चिंतन........निरंतर का.......: ज़िन्दगी को समझने के लिए: ज़िन्दगी को समझने के लिए खुशी के साथ गम भी ज़रूरी है हँसी के साथ आंसू भी ज़रूरी है जीत के साथ हार भी ज़रूरी है क्रोध के...

चिंतन........निरंतर का.......: जीवन की भट्टी में

चिंतन........निरंतर का.......: जीवन की भट्टी में: जीवन की भट्टी में मन अब तेज़ आंच पर चढी कढाई सा हो गया है विचार इस हद तक उबलने लगे हैं सब्र का पानी उफन रहा है सब कुछ अस्...

अहम् पर कविता -हार किसी को मंज़ूर नहीं



चार दिनों का
सब्र भी नहीं किसी को
पल पल भारी लगता
जीवन का
जब अहम् हो गया
जान से प्यारा 
क्या करना फिर
दोस्त और दोस्ती का
जो भी
रह गया होड़ में पीछे
वही हारा कहलाता
हार किसी को मंज़ूर नहीं
क्या अपना क्या पराया
प्यार मोहब्बत गए भाड़ में
हर इंसान
फिर दुश्मन लगता
21-08-2012
673-33-08-12,