Tuesday, November 8, 2011

सच्चा ज्ञान क्या है ?


ग्रंथों में एवं महापुरुषों ने जो कहा पढ़ कर ,
अथवा अपने अनुभव और विवेक के अनुसार सच्चे ज्ञान पर
अपने विचार प्रकट करना आसान लगता है
मनुष्य समझता है उसे सच्चे ज्ञान का पता चल गया .
लेकिन प्रश्न है ,कौन तय करता है ,सच्चा ज्ञान क्या है ?
संभवत:  निश्छल,निर्विकार,निष्पक्ष,निष्कपट जीवन जीने से,
परमात्मा में आस्था रखने एवं उसके मार्ग पर चलने से ही
सच्चे ज्ञान का अनुभव होता होगा.
08-11-2011
1761-29-11-11

1 comment:

  1. संभवत: निश्छल,निर्विकार,निष्पक्ष,निष्कपट जीवन जीने से,
    परमात्मा में आस्था रखने एवं उसके मार्ग पर चलने से ही
    सच्चे ज्ञान का अनुभव होता होगा.bilkul shi.

    ReplyDelete