Friday, July 8, 2011

मूंगफली और बादाम

मुझे पता नहीं था
बादाम बहुत महँगा आता
उसे खाना सम्पन्नता दर्शाता
हर किसी के
भाग्य में
बादाम खाना कहाँ लिखा होता ?
वो भाग्यशाली कहलाता
जिसके भाग्य में
बादाम का
सेवन और खरीदने का
सामर्थ्य होता 
मुझे बचपन
से ही
मूंगफली पसंद थी
पिता का
सामर्थ्य भी
मूंगफली तक सीमित था
कभी बादाम
और मूंगफली में से
चुनना होता
तो मूंगफली
चुनता
बड़ा होने
पर ,
सफलता के साथ धन भी
प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है 
अब आसानी से
बहुत कुछ खरीद सकता 
पत्नी और
बच्चे
मूंगफली पसंद नहीं करते ,
कहते हैं
स्टेटस को सूट नहीं करता
में अभी भी
मूंगफली खाना
पसंद करता 
बादाम से
परहेज नहीं
पर अपने को बदल नहीं पाता
अपने
सामर्थ्य को
बादाम या मूंगफली से
नहीं जोड़ता
सामर्थ्य और सम्पन्नता का पैमाना
 
अपनी पसंद
को मानता 
सब जगह मिल
सके
सदा खरीद
सकूं
किसी के साथ
किसी के
घर पर खा सकूं ,
कोई टेढ़ी आँखों से देखे
कंजूस कहे
मुझे फर्क
नहीं पड़ता
सबको सलाह
देता हूँ
आप भी
निरंतर मूंगफली
खाइए
मूंगफली और
बादाम को
सम्पन्नता और सामर्थ्य से
मत जोडिये
अपने को
तनाव रहित रखिये
जो केवल
बादाम खाने की कहते
उनसे दूर
रहिये
07-07-2011
1149-33-07-11

No comments:

Post a Comment